भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव का बिगुल भोपाल से फूकेंगे। वह 17 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं। राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। हालांकि कमलनाथ ने राहुल के दौरे की विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि उनके दौरे का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अपने 'बहनों' को करीब एक करोड़ चिट्ठियां भिजवाईं हैं. बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी की प्रिंटिंग से लेकर उसे भेजने तक पर 4 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जा रही है.
इंदौर । महापौर और एआईसीटीएसएल की अध्यक्ष मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने आज हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करते हुए रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा दिया। महापौर ने घोषणा की, कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए आई बस व सिटी बस की सवारी नि:शुल्क रहेगी।
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हो या विपक्षी दल कांग्रेस, दोनों ही मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं
ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां बुधवार को उनके घर ग्वालियर पहुंचीं। दोपहर करीब ३ बजे अटल अस्थि कलश लेकर उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य, दामाद रंजन भट्टाचार्य,पौत्री निहारिका और भांजे अनूप मिश्रा विमानतल पर पहुंचे। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। अटलजी की अस्थियों को नमन करने शहर उमड़ आया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर चुनावी दांव खेला है। प्रदेश की पांच लाख महिलाओं (बहनों) को रक्षाबंधन पर मार्मिक चिठ्ठी लिखी है। चिठ्ठी का भाव यह है कि तुम मुझे पांच साल दो, मैं सुरक्षा और खुशहाल वातावरण दूंगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उदयीमान कवि, पत्रकारिता और सुशासन के क्षेत्र में पांच-पांच लाख रुपए के तीन पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वाजपेयी की जीवनी अगले शिक्षा सत्र से प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने का भी ऐलान किया.
भोपाल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मध्य प्रदेश सरकार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। प्रदेश के नेताओं ने वाजपेयी के निधन को राष्ट्र की क्षति बताया है। वाजपेयी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा सहित विधानसभा सम्मेलन और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के जिला प्रवास जैसे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है
भोपाल। मध्यप्रदेश समेत राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव को लोकसभा चुनावों के साथ करने पर सरकारें विचार कर रही हैं। यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश ऐसा प्रदेश बन जाएगा जिसने सबसे पहले विधानसभा चुनावों को लोकसभा के साथ-साथ कराने की बात रखी थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी साथ-साथ चुनाव कराने के पक्ष में कई बार कह चुके हैं। साथ ही पिछले साल भोपाल आए चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा था कि हम दोनों चुनावों को साथ-साथ कराने के पक्ष में है।